लखनऊ : मामूली बात पर कार सवार ने कर डाली ट्रक ड्राइवर की पिटाई, दर्ज हुई FIR

By: Ankur Sun, 20 Dec 2020 2:59:12

लखनऊ : मामूली बात पर कार सवार ने कर डाली ट्रक ड्राइवर की पिटाई, दर्ज हुई FIR

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जब सामान्य बात पर ही विवाद बढ़ते हुए हंगामे का रूप ले लेता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ शनिवार देर रात लखनऊ में खुर्रमनगर चौराहे पर जहां एक कार सवार ने मामूली बात पर ट्रक ड्राइवर की डंडे से पिटाई कर दी और ट्रक का शीशा भी तोड़ दिया। करीब 20 मिनट तक कार सवार ने खूब हंगामा किया और गाली गलौज की। इससे सड़क पर भीषण जाम लग गया। वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस ने युवक और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने लाई। जहां पर हमलावर युवक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

अचानक कार चालक ने मार दी थी ब्रेक

यह पूरा मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर चौराहे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खुर्रमनगर चौराहे पर ट्रैफिक के बीच एक कार के पीछे-पीछे ट्रक चल रहा था। एकाएक कार सवार के ब्रेक मारने पर ट्रक की मामूली टक्कर लग गई। इस पर कार सवार आग बबूला हो गया। वह बाहर आया और कार में रखी लाठी निकालकर ट्रक ड्राइवर को खींचकर नीचे उतारा। सबसे पहले ट्रक का शीशा लाठी मारकर तोड़ दिया। उसके बाद ट्रक ड्राइवर को लाठी से जमकर पीटा।

ट्रक ड्राइवर हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, मगर कार दबंग युवक ने उसकी एक न सुनी। करीब 20 मिनट तक हमलावर युवक ने चौराहे पर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लिया और ट्रक चालक को भी साथ लेकर थाने पहुंची।

ट्रक ड्राइवर की तहरीर पर केस दर्ज

इंस्पेक्टर ने बताया कि कार सवार की पहचान गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी मोहित के रुप में हुई है। वहीं, ट्रक चालक का नाम संतोष है। दोनों थाने पर हैं। ट्रक चालक की तहरीर पर कार सवार मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े :

# फिरोजाबाद : दुकान के मालिक ने चोरों पर की पत्थरबाजी, फायरिंग कर उठा ले गए तिजोरी

# अमेरिका में हालात बेकाबू, पिछले 24 घंटे में मिले 4 लाख नए कोरोना मरीज, 2,756 लोगों की हुई मौत

# उत्तरप्रदेश : चार युवकों ने 12 साल की बच्ची से किया गैंगरेप, भाई ने पीछा किया तो उसे भी बनाया बंधक

# अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, रविंद्र नाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि

# जयपुर : 1 जनवरी से फास्टटैग के बिना नहीं हो पाएगा टोल का भुगतान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com